महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्मकार शूजीत सरकार की अगली फिल्म में संभवत: अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा और अभिनेता इरफान भी हों। 71 वर्षीय बिग बी ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, "ओह! और शूजीत सरकार ने मुझे पढ़ने के लिए अपनी फिल्म की पटकथा दी है और अगले साल की शुरुआत में शूटिंग करने की भी तैयारी है। संभवत: इसमें परिणिती और इरफान भी हों।"
सरकार इससे पूर्व अमिताभ संग 'शूबाइट' में काम कर चुके हैं। फिल्म का प्रदर्शन होना बाकी है। फिलहाल वह अपनी फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' बनाने में व्यस्त हैं।
इस बीच, अमिताभ बच्चन भी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के सातवें सत्र की अंतिम कड़ी के लिए तैयार हो चुके हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "और अंत में सबसे जरूरी बात..कृपा करके 1 दिसंबर को प्रसारित होने वाली केबीसी की अंतिम कड़ी से न चूकें।"
Saturday, November 23, 2013 17:40 IST