आगामी फिल्म 'बुलेट राजा' में गैंगस्टर राजा मिश्रा की भूमिका निभाना वाले अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वे हमेशा ही ऐसा किरदार निभाना चाहते थे। बुधवार को फिल्म के प्रचार के मौके पर 43 वर्षीय सैफ ने कहा, "वर्षो बाद मुझे ऐसा किरदार करने का मौका मिला जो मेरे लिए बिल्कुल अलग था। मैं हमेशा से गैंगस्टर की भूमिका निभाता चाहता था।"
सैफ कहते हैं कि तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। इसमें न तो भोंडापन है और न ही हिंसा। लेकिन फिर भी यह मनोरंजन से परिपूर्ण है।
सैफ ने कहा, "तिशुजी (तिग्मांशु) ने हर दृश्य को विषय बनाने की कोशिश की है। फिल्म में मारधाड़ है लेकिन हिंसा नहीं, इसमें कॉमेडी है लेकिन अश्लीलता नहीं। इसलिए यह उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि लिए मारधाड़ से भरपूर एक अच्छी फिल्म है। मुझे बेहद खुशी है कि इसका हिस्सा बन सका।"
'बुलेट राजा' में जिम्मी शेरगिल और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। फिल्म 29 नवंबर को प्रदर्शित होनी है।
Saturday, November 23, 2013 17:44 IST