अभिनेता सन्नी देओल कहते हैं कि वह अपने काम के सबसे बड़े आलोचक हैं। उन्हें अपने बारे में बेहतर मालूम रहता है, जब वह अभिनय में बेहतर प्रस्तुति नहीं दे पाते। सन्नी देओल ने 'डर' 'गदर : एक प्रेम कथा' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्मों में काम किया है।
सन्नी की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है। उन्होंने कहा, "मैं खुद भी अपना आलोचक हूं। मुझे अच्छी तरह पता होता है कि मैं कहां सही हूं और कहां पर गलत होता हूं। कई बार लोग कहते हैं कि कितना बढ़िया शॉट दिया, पर मुझे खुशी नहीं होती। मुझे लगता है कि यह क्या था? मैं वह नहीं कर पाया, जो मैं करना चाहता था।"
Monday, November 25, 2013 15:59 IST