स्वीडन मूल की अभिनेत्री एली अवरम शनिवार को रिएलिटी टीवी कार्यक्रम 'बिग बॉस-साथ 7' से बाहर हो गईं। एली ने फिल्म 'मिकी वाइरस' से बॉलीवुड में कदम रखा है। एली (23) अनुभवी स्वीडिश अभिनेत्री मारिया ग्रैनलंड की बेटी हैं। बिग बॉस के घर में सौंपे गए सभी कार्यो में एली ने एक प्रतिभागी के रूप में बराबर हिस्सा लिया और विपरीत परिस्थितियों में भी अपना संयम बनाए रखा।
एली कार्यक्रम के प्रस्तोता अभिनेता सलमान खान की पसंदीदा प्रतिभागी थीं। सलमान उन्हें 'पांच साल पहले की कैटरीना कैफ' कहते थे। उन्होंने कई बार एली की तुलना कैटरीना से करते हुए कहा था कि कैटरीना पांच साल पहले बिल्कुल ऐसी ही दिखती थीं।
एली अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से बिग बॉस के घर में हर प्रतिभागी के साथ अच्छा ताल-मेल बिठाने में कामयाब रही थीं।
एली के बाहर होने के बाद अब बिग बॉस के घर में गौहर खान, कौशल, तनिशा मुखर्जी, अरमान कोहली, संग्राम सिंह, एंडी, काम्या पंजाबी, एजाज खान और सोफिया हयात बचे हैं।
Monday, November 25, 2013 16:00 IST