विद्युत ने आईएएनएस को बताया, "बुलेट राजा' में मेरी भूमिका बड़ी नहीं है, लेकिन जितने भी एक्शन दृश्य मैंने किए हैं, बेहद अलग हैं।" विद्युत 'फोर्स' और 'कमांडो' जैसी फिल्मों में शानदार एक्शन दृश्य करके मशहूर हो चुके हैं।
राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्ट और केरल के मार्शल आर्ट की एक शैली कालारिपायत्तु में प्रशिक्षित विद्युत ने फिल्म 'बुलेट राजा' में सिर्फ धूलिया के निर्देशों का पालन किया।
विद्युत ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'पान सिंह तोमर' और 'साहब बीवी और गैंग्स्टर' की श्रृंखला फिल्मों के निर्देशक धूलिया के बारे में कहा, "उन्होंने जैसा कहा, मैंने किया, क्योंकि तिग्मांशु जैसे फिल्मकार के सामने आप सवाल खड़े नहीं कर सकते। वह देश के बेहतरीन फिल्मकारों में से एक हैं।"
अभिनेता सफ अली खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'बुलेट राजा' के प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं। विद्युत फिल्म में उनके प्रदर्शन को मिल रही प्रक्रिया को देखकर भावविभोर हैं।
उन्होंने कहा, "जब आपको दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, तो बहुत अच्छा महसूस होता है। यह भावविभोर कर देने वाला अनुभव होता है। जैसा मैंने कहा कि फिल्म में मेरी भूमिका बहुत बड़ी नहीं है लेकिन मेरे जो भी दृश्य दर्शकों ने फिल्म के प्रोमो में देखे, उन्हें पसंद किया।"
फिल्म 'बुलेट राजा' 29 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।