संजय लीला भंसाली की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'गोलियों की रासलीला-राम लीला' के लिए तारीफें पाने वालीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कहती हैं कि उनकी छोटी बहन अनीशा उनकी सबसे बड़ी आलोचक है। दीपिका ने कहा कि वह हमेशा बहुत ईमानदार रहती है और मैं उसका बुरा नहीं मानती।
दीपिका ने आईएएनएस को बताया, "वह अपने विचार के बारे में बेहद ईमानदार है। वह मेरी सबसे बड़ी आलोचक है और अपने दिल की बात कहती है। चाहे फिर वह मेरी आलोचना ही कर रही हो। मुझे इसका बुरा नहीं लगता क्योंकि वह बहुत ईमानदार है और मुझसे अच्छा काम चाहती है। जहां तक 'राम लीला' का सवाल है तो यह उसे बेहद पसंद आई।"
सफलता का मुकाम छू रहीं 27 वर्षीया यह अभिनेत्री कहती है कि वह रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं इस क्षण रिश्ते के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरे करियर का मेरे रिश्ते से कुछ लेना-देना है। फिलहाल मैं इस तरह खुश हूं और किसी रिश्ते के लिए तैयार नहीं हूं।"
Monday, November 25, 2013 16:04 IST