इस बार 'बिग बॉस' ने हंगामों और तमाशों के मामलें में पिछले सभी शो को पीछे छोड़ दिया है। यहाँ तक कि घर के दंगों को देख कर सलमान खान ने भी आगे से 'बिग बॉस'को होस्ट ना करने के धमकी दे डाली थी। खैर अब इस घर की नई खबर ये है कि स्वीडिश यूनानी अभिनेत्री एली एवरम अब घर से बाहर आ गई है, और उन्होंने बाहर आकर अपने अनुभवों को बांटने के साथ-साथ एक खुलासा भी किया है।
एली कहती है कि घर में अरमान के गुस्सैल व्यवहार से कोई भी खुश नहीं है। एली जो पहले कुशाल के व्यवहार से भी खुश नहीं थी कहती है कि कई बार अरमान के व्यवहार से घरवालें काफी परेशान हो गये थे। लेकिन वह इसके बारे में कुछ कर नहीं सके।
एली ने पत्रकारों को बातचीत के दौरान बताया, "मुझे नहीं लगता कि 'बिग बॉस' का एक भी आदमी अरमान के कार्यों से खुश है। कुशाल वाले फैसले में हम नहीं थे वह 'बिग बॉस' ने लिया था। ऐसा ही अरमान के केस में भी हुआ था। घर वालों ने कितनी ही बार उन्हें घर से बाहर निकालने की मांग की थी। लेकिन शो ने उन्हें घर में ही रखने का फैसला किया।"
हालाँकि एली यह भी स्वीकार करती है कि अरमान ने दूसरों के सामने एक नकली इंसान को नहीं दिखाया है। वहीं अरमान पहले ही कह चुके है कि वह गेम खेल रहे है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अपने चेहरे पर कोई मास्क पहना है और वो लोगों के सामने अच्छा बनने की कोशिश कर रहे है। जब वह कुछ महसूस करते है तो वह कह देते है और दूसरों की तरह अच्छा बनने की कोशिश नहीं करते।
कलर्स पर आने वाले इस शो में अब, गौहर खान, कुशाल टंडन तनीषा मुखर्जी, अरमान, संग्राम सिंह, ऐंडी, काम्या पंजाबी, एजाज़ खान और सोफ़ी हयात बचे है।
Tuesday, November 26, 2013 13:57 IST