हाल ही में 'धूम-3' का शीर्षक गाना 'धूम मचाले' लॉन्च हुआ है। कहा जा रहा है कि इस गाने पर फ़िल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पूरे पांच लाख रूपये खर्च किये है।
यानी कि इसे अब तक का सबसे महंगा गाना कहा जा सकता है। जहाँ कुछ महीनों पहले 'वेलकम बैक' के जॉन अब्राहम पर फिल्माए गाने के बारे में कहा जा रहा था कि वह सबसे महंगा गाना है जिसमें तीन लाख की लागत लगी है। अब वह खबर पुरानी हो गई है और नई खबर ये है कि 'धूम-3' के इस गाने की शूट पर 5 करोड़ खर्च होने के बाद यह अब तक का सबसे खर्चीला गाना बन गया है।
कहा जा रहा है कि यह खर्च, शूट के लिए अमेरिका से बुलाए गए 200 प्रोफेशनल जिमनास्टर और उनके कॉस्ट्यूम पर हुआ है। जिसमें उनकी फ़ीस भी शामिल है। ये 200 आर्टिस्ट 20 दिन तक ट्रेनिंग के लिए मुंबई में ही रहे। साथ ही गाने के लिए सेट बनने में भी 2 महीने का समय लगा।
Tuesday, November 26, 2013 13:59 IST