पूरे दिन में कभी-ना कभी किसी को भी आलस आ ही सकता है। कल शाहरुख़ के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसीलिए शाहरुख़ ने कहा कि एक अभिनेता को तभी एक्टिंग करनी चाहिए जब उसका मन कर रहा हो। और उनका यह बहाना बना फरहा खान की फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के दौरान।
शाहरुख खान ट्वीट करते है, "आज काम के लिए देर, आज सिर्फ आराम का मूड है। एक अभिनेता को केवल तभी एक्ट करना चाहिए जब व मूड में हो। ये मेरा बहाना है। आशा करता हूँ कि फरहा इसे स्वीकार कर लेंगी।"
48 वर्षीय शाहरुख आज कल फरहा की फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' अगले साल तक रिलीज होगी। इसमें शाहरुख के अलावा अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनू सूद भी होंगे।
Tuesday, November 26, 2013 14:02 IST