आखिरकार रामलीला ने भी अपनी उपस्थिति 100 करोड़ के क्लब में दर्ज करा ही ली है। जिसे से यह दीपिका की चौथी और रणवीर सिंह की पहली ऐसी फ़िल्म बन गई है, जो बॉलीवुड की शीर्ष फिल्मों में शामिल हो गई है।
15 नवंबर को रिलीज हुई 'रामलीला' पहले दिन ही 16 करोड़ की कमाई के साथ टॉप टेन की श्रेणी में शामिल हो गई थी, और महज 10 दिनों के अंदर ही इस फ़िल्म ने अपनी उपस्थिति 100 करोड़ क्लब में भी करवा ली है। साथ ही अभी तक भी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर उसी रफ्ता से दौड़ रही है, और इसने 22 नवंबर को रिलीज हुई दो फिल्मों 'सिंह साहब द ग्रेट' और 'गौरी तेरे प्यार में' की कमाई पर भी असर डाला है।
अगर 100 करोड़ के क्लब में कमाई के हिसाब से बात की जाए तो सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली फ़िल्म 'कृष-3' है, जिसने 242. 92 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड की शीर्ष फ़िल्म बन गई है। इसके बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस', '3-इडियट्स', 'एक था टाइगर', 'ये जवानी है दीवानी', 'दबंग', 'बॉडीगार्ड-2', 'राऊडी राठौर', और जब तक है जान ये 10 फ़िल्में है जो टॉप 10 की श्रेणी में शामिल हैं और 'राममलीला' इस सूची में 25 वें नंबर पर आ गई है।
Wednesday, November 27, 2013 13:47 IST