ऐशा देओल अपने बड़े भाई सनी को फिल्मों में दोबारा से देख कर काफी खुश है। ऐश देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि "सिंह साहब द ग्रेट देखी, सनी भैया को फ़िल्म में वापिस देख कर खुश हूँ।"
हालाँकि ऐशा की शादी के मौके पर सनी और बॉबी शादी में उपस्थित नहीं हुए थे, और शुरू से ही इन के रिश्तों को इतना अच्छा नहीं माना जाता। लेकिन ऐशा का ट्वीट देख कर लगता है कि ऐशा के मन में अपने सौतेले भाई के प्रति कोई मनमुटाव नहीं है।
जहाँ सनी और बॉबी धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे है, वहीं ऐशा और आहना उनकी दूसरी पत्नी यानी हेमा के बच्चे है, और ज्यादातर इन्हे कभी भी साथ-साथ नहीं देखा गया।
Wednesday, November 27, 2013 13:50 IST