कैट इन दिनों उन विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त हो गई है, जिनके लिए काफी समय से उनके समय निकालने का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार अब उन्हें इसके लिए समय मिल ही गया है और ऐसा हुआ है। उनकी आगामी फ़िल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग के कुछ समय के लिए टल जाने की वजह से।
दरअसल 27 नवंबर से ऋतिक और कैट की फ़िल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग शुरू होनी थी। लेकिन ऋतिक के सिर दर्द के कारण वह यूएस जा रहे है, और जिस से फ़िल्म की शूट को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके चलते कैट को भी फ्री वक़्त मिल गया है और वह अपने उन विज्ञापनों की शूट में व्यस्त हो गई है जो काफी समय से कैट का इंतजार कर रहे थे।
एक सूत्र के अनुसार, "अभिनेत्री ने लंदन में अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टी ले ली थी। लेकिन अब वह फिर से मुंबई वापिस आ गई है। अब वह शहर में ही एक विज्ञापन की शूट करेंगी, और इसके बाद वह एक और विज्ञापन के लिए दुबई शूट के लिए जाएंगी।
सूत्र बात को आगे बढ़ाते है कि उनके कुछ विज्ञापनों की शूटिंग अभी बाकी बची हुई है जिसके लिए वह इस वक़्त का सदउपयोग कर रही है। वहीं कैट के एक वक्त का कहना है कि 'धूम-3' के प्रोमोशन से पहले वह अपने सभी विज्ञापनों को ख़त्म कर लेंगी।
Wednesday, November 27, 2013 13:51 IST