यह वाकया है, रविवार का श्रीनगर में चल रही शाहिद कपूर की फ़िल्म 'हैदर' की शूट का। जब भारद्वाज कश्मीर यूनिवर्सिटी के कैम्पस में आर्मी बंकर का सेट लगा कर अपनी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। जिसमें फिदायीन हमले की शूटिंग होनी थी और तिरंगा फैहराने के साथ-साथ जय हिंद का नारे लगाए जाने थे। लेकिन तभी कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने इस पर विरोध जताया और तिरंगा उतारने को कहा।
इसके बाद उन्होंने ना तो भारत का झंडा वहाँ लगाने दिया और ना ही नारे लगाने दिए जिसके कारण पिछले 20 दिनों से चल रही इस शूटिंग को भरद्वाज को रोकना पड़ा।
कहा जा रहा हैं कि भारद्वाज, उनकी टीम और फ़िल्म के अभिनेता-अभिनेत्री भी फ़िल्म के सेट तक कड़ी सुरक्षा के चलते पहुंचे थे। छात्रों ने उनका पहले भी विरोध किया था लेकिन तब पुलिस ने मामला सम्भाल लिया था। लेकिन इसके बाद छात्रों ने चेतावनी दे डाली कि कैंपस के अंदर कोई भी शूटिंग नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कैंपस में सिगरेट जलाने का भी विरोध किया।
इतना ही नहीं इन छात्रों ने फिल्म यूनिट को घेरकर देश विरोधी और पाकिस्तान तथा आजादी के समर्थन में नारे भी लगाएं। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को ही बंद करना पड़ा। ज्ञात हो तो यह फ़िल्म शेक्सपीयर के उपन्यास 'हैमलेट' पर आधारित है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, इरफान खान, श्रद्धा कपूर और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं।