शाहिद की फ़िल्म 'हैदर' की शूट को रोका कश्मीरी छात्रों ने

Wednesday, November 27, 2013 13:53 IST
By Santa Banta News Network
फ़िल्म निर्माता विशाल भारद्वाज को जय हिंद के नारे लगवाना और झंडा फहराना महंगा पड़ गया। इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें झंडा भी नीचे उतरना पड़ा और फ़िल्म की शूट भी रोकनी पड़ी।

यह वाकया है, रविवार का श्रीनगर में चल रही शाहिद कपूर की फ़िल्म 'हैदर' की शूट का। जब भारद्वाज कश्मीर यूनिवर्सिटी के कैम्पस में आर्मी बंकर का सेट लगा कर अपनी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। जिसमें फिदायीन हमले की शूटिंग होनी थी और तिरंगा फैहराने के साथ-साथ जय हिंद का नारे लगाए जाने थे। लेकिन तभी कैंपस के हॉस्‍टल में रहने वाले छात्रों ने इस पर विरोध जताया और तिरंगा उतारने को कहा।

इसके बाद उन्होंने ना तो भारत का झंडा वहाँ लगाने दिया और ना ही नारे लगाने दिए जिसके कारण पिछले 20 दिनों से चल रही इस शूटिंग को भरद्वाज को रोकना पड़ा।

कहा जा रहा हैं कि भारद्वाज, उनकी टीम और फ़िल्म के अभिनेता-अभिनेत्री भी फ़िल्म के सेट तक कड़ी सुरक्षा के चलते पहुंचे थे। छात्रों ने उनका पहले भी विरोध किया था लेकिन तब पुलिस ने मामला सम्भाल लिया था। लेकिन इसके बाद छात्रों ने चेतावनी दे डाली कि कैंपस के अंदर कोई भी शूटिंग नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कैंपस में सिगरेट जलाने का भी विरोध किया।

इतना ही नहीं इन छात्रों ने फिल्म यूनिट को घेरकर देश विरोधी और पाकिस्तान तथा आजादी के समर्थन में नारे भी लगाएं। जिसके बाद फिल्‍म की शूटिंग को ही बंद करना पड़ा। ज्ञात हो तो यह फ़िल्म शेक्‍सपीयर के उपन्‍यास 'हैमलेट' पर आधारित है। इस फिल्‍म में शाहिद कपूर, इरफान खान, श्रद्धा कपूर और तब्‍बू मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT