सन्नी ने कहा, "मेरी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। मैं लंबे समय से घर बैठे थक चुका हूं। दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों में मेरी ज्यादा फिल्में नहीं आईं। कुछ फिल्में अब भी लटकी हैं। उम्मीद है कि वे सारी फिल्में भी जल्द ही प्रदर्शित होंगी। लेकिन मैं बता दूं कि मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं अच्छी फिल्में बनाना चाहता हूं, ऐसी फिल्में जिनमें मेरा यकीन है।"
सन्नी (57) अपनी हालिया फिल्म में 19 वर्षीया नवोदित अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नायक हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने आधे से भी कम उम्र की नायिका क्यों चुनी, सन्नी ने कहा, "हम अभिनय करते हैं, सचमुच के पति-पत्नी तो नहीं हैं। यदि वह मुझसे बहुत छोटी है, तब भी ठीक है। बहुत-सी पत्नियां अपने पतियों से बहुत छोटी होती हैं। यह कोई छुपी हुई बात नहीं है।"
सन्नी ने हिंदी फिल्म सिनेमा में 30 साल पूरे कर लिए हैं। 1983 में उन्होंने पहली फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में कदम रखा था और 'घायल' एवं 'दामिनी' जैसी कई सफलतम फिल्मों में काम किया था।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में डिंपल कपाड़िया और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके सन्नी कहते हैं कि इस समय की स्थापित अभिनेत्रियां मेरे साथ फिल्में करने की इच्छुक नहीं हैं।
सन्नी ने कहा, "स्थापित अभिनत्रियों के साथ दिक्कते हैं। वे मेरे साथ काम नहीं करना चाहतीं। यह सच है कि चोटी की नायिकाओं ने मेरी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। वे शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहती हैं। तो फिर ठीक है, मैं उर्वशी रौतेला जैसी नई अभिनेत्रियों के साथ ही काम करूंगा। इनके साथ तारीखों की दिक्कत भी नहीं होती।"
हाल ही में सन्नी को फिल्म के प्रचार के लिए छोटे पर्दे पर देखा गया। उन्होंने कहा, "मैं यह स्वीकार करता हूं कि छोटे पर्दे का अनुभव अच्छा रहा, मुझे मजा आया।"