अभिनेता सैफ अली खान टीवी रिएलिटी शो में अपनी आने वाली फिल्म 'बुलेट राजा' का प्रचार करते हुए नजर आएंगे। सैफ 'बुलेट राजा' को लेकर बेहद उत्साहित हैं और प्रशंसकों से रू-ब-रू होने को लेकर भी रोमांचित हैं। आने वाले समय में सैफ नृत्य रिएलिटी शो और हास्य रिएलिटी शो में फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे।
एक सूत्र ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "सैफ 'बुलेट राजा' के प्रचार के लिए एक नृत्य रिएलिटी शो और कपिल के हास्य रिएलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं। वैसे तो वह इस तरह के कार्यक्रमों से दूर ही रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी फिल्म को लेकर और फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ काम करके बेहद उत्साहित हैं और इसलिए उन्होंने हर एक टीवी शो में हिस्सा लेने का निश्चय किया है।"
लखनऊ की पृष्ठभूमि में एक गैंगस्टर की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'बुलेट राजा' में सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल ने सैफ के साथ मुख्य भूमिकाओं में काम किया है। फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में आ रही है।
Wednesday, November 27, 2013 14:02 IST