टीवी धारावाहिक 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' में छोटे महाराणा प्रताप का किरदार निभाने वाला छोटे पर्दे का नन्हा कलाकार फैजल खान अभिनेता ऋतिक रोशन की तरह शारीरिक सौष्ठव के लिए अभी से मेहनत कर रहा है। फैजल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि फैजल, ऋतिक का बहुत बड़ा प्रशंसक है और ऋतिक की दिनचर्या का पूरी तरह अनुसरण करता है।
सूत्र ने कहा, "जिस तरह ऋतिक अपने स्वास्थ्य और शारीरिक सौष्ठव का ध्यान रखते हैं, छोटे पर्दे के महाराणा प्रताप भी बिल्कुल उनका अनुसरण करते हैं।"
धारावाहिक की शूटिंग से समय मिलने पर फैजल जिम में वक्त बिताता है। उसने एक साइकिल भी रखी है और सेट पर साइकिल चलाया करता है।
Wednesday, November 27, 2013 14:03 IST