अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री किरण खेर पहली बार पर्दे पर भी पति-पत्नी की भूमिका में नजर आएंगे। खेर दंपति ने आनेवाली फिल्म 'टोटल सियापा' में पति-पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म के कथाकार नीरज पांडे कहते हैं कि दोनों उम्दा कलाकारों को पर्दे पर एक साथ लाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। पांडे ने सोमवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर संवाददाताओं को बताया, "मेरे हिसाब से फिल्म के लिए उन दोनों का चुनाव बिल्कुल सही था। वे दोनों फिल्म में पति-पत्नी का किरदार ही निभा रहे हैं। ऐसा किरदार उन्होंने इससे पहले किसी फिल्म में नहीं किया है। फिल्म में उन दोनों का होना महत्वपूर्ण और सुखद है।"
फिल्म के निर्देशक ई. निवास हैं।
पांडे से यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने कहानी का निर्देशन खुद क्यों नहीं किया, उनका जवाब था, "हमें इस फिल्म के लिए एक बेहतरीन निर्देशक मिल गया था, इसलिए हमने ई. निवास से संपर्क किया। उन्होंने हमें बिल्कुल वैसा काम करके दिया, जैसा हम चाहते थे।"
पांडे को 'ए वेड्न्सडे' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
फिल्म 'टोटल सियापा' में अभिनेता अली जफर और अभिनेत्री यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है
Wednesday, November 27, 2013 14:03 IST