बच्चों के साथ वक्त गुजारने का मौका नहीं मिलता : सैफ

Thursday, November 28, 2013 14:38 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेता सफ अली खान फिल्म 'ता रा रम पम' में एक प्यारे, स्नेही और बच्चों के साथ खूब मौज-मस्ती करने वाले पिता का किरदार निभा चुके हैं। लेकिन उनका कहना है कि असल जिंदगी में अपने बच्चों के साथ वक्त गुजारने का मौका उन्हें कम ही मिलता है। सैफ (43) एक बेटी सारा और एक बेटे इब्राहिम के पिता हैं। इन बच्चों की मां अभिनेत्री अमृता सिंह से 2004 में उनका तलाक हो चुका है। अमृता के साथ उनका वैवाहिक रिश्ता 13 साल तक चला।

सैफ ने कुछ समय पहले ही अभिनेत्री करीना कपूर से दूसरी शादी की है। उन्होंने कहा, "सारा और मैं अच्छे दोस्त हैं। इब्राहिम को क्रिकेट खेलना पसंद है। हम दोनों कई बार साथ खेलते हैं, लेकिन मुझे उसके साथ खेलने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता।"

शूटिंग में बेहद व्यस्त रहने वाले सैफ समय के बेहतर प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे अपनी मां (अभिनेत्री शर्मिला टैगोर) के साथ भी वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता। समय के साथ संतुलन बनाना बहुत जरूरी होता है और यही जीवन की सबसे बड़ी समस्या है।"

सैफ करीब 20 वर्षो से हिंदी फिल्म जगत में काम कर रहे हैं। उन्होंने 'ये दिल्लगी', 'कच्चे धागे', 'हम तुम' और 'लव आज कल' जैसी कई सफलतम फिल्मों में काम किया है। सैफ का मानना है कि एक अभिनेता को उसके काम की वजह से पहचाना जाना चाहिए न कि उसकी निजी जिंदगी की बातों से।

सैफ की आनेवाली फिल्म 'बुलेट राजा' में वह गैंगस्टर राजा मिश्रा की भूमिका में दिखाई देंगे। अपराध-रोमांच पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया हैं।

अभिनेता जिम्मी शेरगिल और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिल्म के अन्य कलाकार हैं। यह फिल्म 29 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT