महिला को बचाने के चक्कर में खुद मुश्किल में पड़ी अमृता राव

Thursday, November 28, 2013 14:41 IST
By Santa Banta News Network
हाल ही में अमृता राव एक महिला को बचाते-बचाते खुद मुश्किल में पड़ गई। एक ऑटो रिक्शा समेत चार लोगों ने उनके और उनके ड्राईवर के ऊपर हमला बोल दिया। इन चार लोगों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनमें से एक, जो ऑटोरिक्शा ड्राईवर था वह एक महिला को बुरी तरह पीट रहा था और अमृता उसे बचाने के लिए बीच में आ गई।

अमृता के करीबी एक सूत्र का कहना है, "अमृता सुबह के 6 बजे की फ्लाइट पकड़ने के लिए भाग रही थी। और इसके लिए वह सुबह के चार बजे घर से निकल गई थी। तभी रास्ते में वर्सोवा के पास उन्होंने देखा कि एक ऑटोरिक्शाव चालक एक महिला को बुरी तरह से पीट रहा था, और उसे बालों से पकड़ कर खिंच रहा था। जब उन्हें लगा कि कुछ गलत हो रहा है तो उन्होंने अपनी कार रोकी और बाहर आए गई। उस ऑटो वाले ने अमृता को कहा कि यह महिला चोर है। तभी अचानक से उनके तीन साथी और भी आ गये। इसके बाद अमृता वापिस अपनी कार में बैठ गई।"

इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब अमृता ने पुलिस को फोन कर के सूचना देने की सोची। तब उन्हें पता चला कि जल्दी में वह अपना फोन तो घर ही छोड़ आई है।

सूत्र आगे बताता है, "अमृता ने उन्हें पुलिस को बुलाने की धमकी दी कि वह पुलिस को बुला रही है। लेकिन तभी उन्हें लगा कि वह तो अपना फोन घर से निकलने की जल्दी में घर ही भूल आई है। इसके बाद वह पास के ही पुलिस स्टेशन गई लेकिन वहाँ कोई भी शिकायत दर्ज करने के लिए ही नहीं था। लेकिन वह ज्यादा देर तक इंतजार भी नहीं कर सकती थी। इसके बाद वह एयरपोर्ट के लिए निकल गई।

अमृता इस बात की पुष्टि करते हुए कहती है कि मैं इस घटना के बाद से अच्छी तरह से सोई नहीं हूँ। मुझे ये सोच कर भी कंपकपी आ जाती है कि चार लोग मेरे और मेरे ड्राईवर के ऊपर हमला करने आ गये, और वहाँ इतना अँधेरा था कि न तो कोई देखने वाला था और ना ही सुनने वाला। इस बात से मुझे ये महसूस हुआ कि यह शहर महिलाओं के लिए कितना असुरक्षित है। साथ ही यहाँ महिलाओं के साथ कितना अन्याय हो रहा है।

वह आगे कहती है कि आदर्श रूप में, मुझे पुलिस को बुलाना चाहिए था और इस जगह और उनके ऑटो के नंबर के बारे में सूचना देनी चाहिए थी। लेकिन उस वक़्त ऐसा करना बहुत ही खतरनाक हो सकता था। और उस समय कुछ ना कुछ बुरा ही गो गया होता। साथ ही इसकी वास्तविकता ये थी कि मैंने एक महिला पर हो रहे अत्याचार से उसे बचाने की कोशिश की, सिर्फ यही एक बात है, जिस से मुझे संतुष्टि मिल रही है।
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT