एक सूत्र के अनुसार, "फ़िल्म के एक गाने को फिल्माने के लिए गुड़गांव फ़िल्म सिटी में एक बड़े सेट का निर्माण किया जा रहा था। जो एक यूरोप का असहास कराने वाला सेट था। इस सेट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका था, जिसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा थी। लेकिन शूट टलने से यह खर्च तो बेकार हुआ ही साथ ही इसके लिए जो यूनिट बुक की गई थी उन्हें उनका पारिश्रमिक भी देना पड़ा।"
हालाँकि स्टूडियों के करीबी एक सूत्र का कहना है, "इस तरह के लगातर स्थगन या शूटिंग के टालने के नुकसान का बीमा कंपनी ख्याल रखती है। इसीलिए स्टूडियो के पैसे का नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं सूत्र आगे यह भी कहते है, "निर्माण कंपनी का भले ही सीधे तौर पर नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी जगह के पहले दिन से लेकर अब तक का भुगतान तो करना ही पड़ेगा।