'धूम-3' के एक ट्रैक के दौरान आमिर खान को लगातार दवाइयों के सहारे काम चलाना पड़ा। यह तब हुआ जब वह अपनी इस फ़िल्म के एक ट्रैक के लिए हवा में शूट कर रहे थे। जहाँ उन्हें अचानक से चक्कर आने शुरू हो गये।
इस फ़िल्म के एक गाने 'मलंग' की शूटिंग 80 फिट की ऊंचाई पर की जा रही थी जिसमें आमिर खान को हवा में लटक कर शूट करना था। लेकिन इतनी ऊंचाई लगातार झूलते रहने के बाद आमिर का सिर चकराना शुरू हो गया और उन्हें शूट करने में परेशानी आनी शुरू हो गई। जिसके बाद फ़िल्म निर्माताओं ने आमिर के लिए डॉक्टर को बुलाया और दवाइयों के सहारे आमिर से ये शूट करवाया गया।
सूत्रों के अनुसार, टीम को इस शूट को पूरा करने में पूरे 15 दिनों का समय लगा, और इस पूरे शूट के दौरान आमिर खान ने दवाई खा कर शूट किया।
विजय कृष्ण आचार्य की इस फ़िल्म में आमिर एक जिम्नास्ट का किरदार निभा रहे है। जिसमें उन्होंने हवा में शूट किया है। एक और सूत्र के अनुसार फ़िल्म निर्माताओं को आमिर की सहायता के लिए एक डॉक्टर भी बुलाना पड़ा जो खास कर जिम्नास्ट के लिए काम करते है।
वहीं आमिर के एक वक्ता का कहना है कि आमिर को शूट ठीक से करने के लिए लगातार दवाइयों के सहारे रखा गया था।
Saturday, November 30, 2013 16:06 IST