शिल्पा कहती है, "आज कल अच्छे स्कूलों पर भी रिसर्च होती है, किस स्कूल में बच्चों को अच्छे से पढ़ाया जाता है, साथ में बच्चों का साक्षात्कार, माता-पिता का साक्षात्कार और फिर इन सबके बाद आप पागल सा महसूस करते हो। मुझे लगता है कि बच्चों को शुरुआती शिक्षा घर पर ही दी जानी चाहिए। जितना समय आप अपने बच्चे के साथ बिताओगे उतना ही अच्छा होगा। आप यह बच्चे की शिक्षा और सुरक्षा दोनों ही मामलों में कर सकते है। इस मामले में मैं थोडा पुराना स्कूल हूँ।"
शिल्पा अपने बेटे विवान के इन बढ़ते हुए दिनों को अनदेखा नहीं करना चाहती। अभिनेत्री जो इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिये-6' में जज की भूमिका निभा रही है, वह अपने समय को इस तरह से व्यवस्थित करती है कि वह अपने बेटे से दूर ज्यादा वक़्त ना बिता सके।
एक सूत्र के अनुसार, "शिल्पा अपने शूटिंग के काम से शूट को पूरा करने के बाद एक दिन के लिए छुट्टी ले लेती है। अगर उन्हें शहर से बाहर भी जाना पड़े तब भी वह यह पहले ही निश्चित कर लेती है कि वह एक दो दिन का समय अपने बेटे के लिए निकाल सके।
वहीं शिल्पा का कहना है कि "हर एक दिन वह कुछ नई बात बोलता है। वह कुछ न कुछ नया करता है। अब उसे बीच पर जाने का एक नया जूनून लग गया है। मैं जितना हो सकता है, उतना वक़्त उसके साथ बिताना चाहती हूँ। यहाँ करने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन मैं सिर्फ वही करती हूँ जो मेरे आराम के दायरे के अंदर आता है। वह सुबह के आठ बजे सोता है और रात के नौ बजे सोता हैं। इसीलिए इस तरह से मेरे लिए काम में ज्यादा समय लगाने का कुछ ख़ास मतलब नहीं बनता।