अभिनेता सन्नी देओल 'घायल रिटर्न्स' के जरिए एक बार फिर निर्देशन में उतरेंगे। यह 1990 की फिल्म 'घायल' का अगला संस्करण है। इसकी शूटिंग 2014 के फरवरी में शुरु होगी। शुरुआत में ऐसी खबर थी कि इसका निर्देशन राहुल रवैल करेंगे। लेकिन सन्नी के करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "सन्नी 'घायल रिटर्न्स' का निर्देशन करेंगे और इसमें पुरानी कहानी को नहीं दोहराया जाएगा, लेकिन अमित मेहरा के किरदार को आगे बढ़ाया जाएगा।"
सन्नी ने इससे पहले कहा था कि 'घायल' के प्रदर्शन के बाद से ही वह इसका अगला संस्करण बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सनी ने 1999 में 'दिल्लगी' का निर्देशन किया था जिसमें उनके भाई बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
'घायल' में मिनाक्षी सेशाद्री और राज बब्बर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था।
Saturday, November 30, 2013 16:10 IST