महानायक अमिताभ बच्चन भले 71 साल के हो गए हों, लेकिन वह 7 या 17 साल के बच्चे या किशोर की तरह वीडियो गेम खेलने का आनंद लेते हैं। बिग बी अभिषेक बच्चन को महबूब स्टूडियो में 'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म के सेट से लेने गए थे। इस दौरान उन्होंने फराह खान की इस फिल्म के कलाकार अपने अभिनेता सुपुत्र अभिषेक बच्चन और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को प्लेस्टेशन 4 (पीएस4) पर फुटबॉल के खेल में तल्लीन देखा।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "इन लोगों की काम में दिलचस्पी नहीं है। शाहरुख खान की वैनिटी वैन के आरामदायक माहौल में बैठे हैं और पीएस4 पर फुटबॉल के खेल में डूबे हुए हैं। ये लोग बाहर आने में पूरा समय लगाएंगे, तब तक मुझे भी जबरन अंदर घुसना होगा और खेल में डूबना होगा।"
बिग बिग भी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल के शौकीन हैं।
Saturday, November 30, 2013 16:11 IST