फिल्मकार गौतम वासुदेव मेनन ने अपनी अनाम रोमांटिक तमिल फिल्म में अभिनेत्री पल्लवी सुभाष लिया है। फिल्म में सिलम्बरासन उर्फ सिंबू भी हैं। मेनन ने आईएएनएस को बताया, "मैं ऐसी अभिनेत्री चाहता था जो कि हमें पूरा समय दे और मैं यह सच्चाई जानता हूं कि सभी स्थापित अभिनेत्रियां बेहद व्यस्त हैं। इसीलिए, मैंने पल्लवी को लिया। इसके अलावा जब मैं उनसे मिला तो मुझे उनका आत्मविश्वास पसंद आया और अंतत: उन्हें लिया।"
पल्लवी को 'कर्म अपना अपना' और 'कसम से' सरीखी लोकप्रिय पारिवारिक हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
वहीं, मेनन और सिंबू पूर्व में तमिल की अतिसफल फिल्म 'विन्नैतांडी वारुवैया' देने के बाद दूसरी बार एकजुट हुए हैं।
यह नई फिल्म फरवरी 2014 तक पूरी होने की उम्मीद है, क्योंकि आगे मेनन की अजीत कुमार अभिनीत बड़े बजट वाली फिल्म भी कतार में है।
Saturday, November 30, 2013 16:12 IST