फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म एक हास्य फिल्म होगी। फिलहाल वह माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म 'गुलाब गैंग' के प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख खान अभिनीत 'रा.वन' और कई सितारों वाली फिल्म 'दस' का निर्देशक कर चुके सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि यह एक हास्य फिल्म होगी जो कि जल्द प्रदर्शित होगी।"
इस परियोजाना की पतवार कथित तौर पर सिन्हा के फिल्म बैनर बनारस मीडिया वर्क्स के तहत निखिल भट्ट संभालेंगे।
इस बीच, सिन्हा का ध्यान 'गुलाब गैंग' की ओर है। सौमिक सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित समर्थक तो जूही चावला प्रतिद्वंद्वी की भूमिका में दिखेंगी।
Monday, December 02, 2013 13:59 IST