अभिनेता विद्युत जांभवाल निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'बुलेट राजा' में अपने काम को मिल रही तारीफों से खुश हैं। अभिनेता ने इस फिल्म में एक कड़क पुलिसकर्मी अरुण सिंह मुन्ना की भूमिका निभाई है। फिल्म में वह मारधाड़ के कुछ जटिल दृश्य करते दिखे हैं।
विद्युत ने एक बयान में कहा, "मैं सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद गदगद हूं। दर्शकों और आलोचकों का बहुत-बहुत शुक्रिया।"
अपराध से परिपूर्ण रोमांचक फिल्म 'बुलेट राजा' शुक्रवार को ही प्रदर्शित हुई है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और सैफ अली खान प्रमुख भूमिका में हैं।
Monday, December 02, 2013 13:59 IST