फिल्म 'बी.ए. पास' से बतौर निर्देशक करिकर की शुरुआत करने वाले अजय बहल अब एक जापानी उपन्यास से प्रेरित एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म बनाएंगे। फिल्म का संभावित नाम 'इंफॉर्मर' है।
बहल ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक फिल्म की पटकथा लिख रहा हू जो कि जापानी उपन्यास से प्रेरित है। यह मूल रूप से मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म है और मैं इसे लेकर रोमांचित हूं।"
उन्होंने कहा, "हम मार्च 2014 से शूटिंग शुरू करेंगे और फिल्म का संभावित शीर्षक 'इंफॉर्मर' है।"
फिल्म 'बी.ए. पास' के लिए शिल्पा शुक्ला और शादाब कमल के साथ जोड़ी बना चुके बहल को आलोचकों ने फरेब और विश्वासघात के चित्रण में पक्का बताया है। फिलहाल उनकी नई फिल्म के लिए कलाकारों का चयन नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, "हमने कलाकारों के बारे में निर्णय नहीं लिया है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।"
Monday, December 02, 2013 14:02 IST