वैसे तो सलमान खान हमेशा अपने व्यक्तिगत जीवन को व्यक्तिगत ही रखना पसंद करते है। लेकिन इस बार 'कॉफी विद करण' में करण जौहर के पूछे सवालों को नज़र अंदाज नहीं कर पाए और उन्होंने उसके दो साफ़-साफ़ जवाब देना समझा। यही नहीं करण के एक सवाल पर सलमान ने यह भी कहा कि मैं अभी तक वर्जिन हूँ और मैंने अपने आप को अपने जीवन-साथी के लिए रखा हुआ है।
'कॉफी विद करण -4' एक दिसंबर से स्टार वर्ल्ड पर रात के नौ बजे शुरू हो चुका है, इस बार शो में सलमान खान ने भी शिरकत की। भला ऐसे में करण जौहर के सवालों से कोई कैसे बच सकता है। इसीलिए यहाँ सलमान ने ना सिर्फ अपने अब तक के रिश्तों को लेकर काफी कुछ राज खोले। वहीं शादी के सवाल पर सलमान ने कहा कि मैं गर्लफ्रेंड या शादी की बात पर कुछ भी कहने से बचता हूं कि यह मुझे भी नहीं मालूम कि मेरी शादी कब होगी। साथ ही वह संगीता बिजलानी के बारे में बात करते हुए कहते है, कि उनके साथ तो शादी के कार्ड भी छाप गये थे, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा देते हुए पकड़ लिया था इसलिए शादी होते-होते रह गई थी।
वहीं जब करण ने जब सलमान के वर्जिन होने पर चुटकी ली तो सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा कि हां, मैं बिल्कुल वर्जिन हूं , और ये मैंने अपनी शादी के लिए ही बचा के रखा है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आपको बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री कौन लगती है तो उन्होंने दीपिका पादुकोण का नाम लिया। वह दीपिका की तारीफ करते हुए कहते है कि दीपिका बेहद मेहनती और समर्पित अभिनेत्री है। वह अपने काम में अपना 100 प्रतिशत देती है। वहीं इसके बाद उन्होंने सोनाक्षी को बेहद खूबसूरत और आलिया भट्ट को बेहद स्वीट बताया।
साथ ही सलमान अपने बारे में कहते है कि मैं खुद को फिल्म उद्योग में बिलो एवरेज एक्टर मानता हूं। वहीं अगर दूसरे अभिनेताओं की बात की जाए तो, शाहरूख खान का रोमांटिक किरदार, आमिर खान की सिंसयरिटी और अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग का कोई मुकाबला नहीं है।
सलमान ने अपने साथ के अभिनेताओं के बारे में कहा कि चार अभिनेताओं शाहरूख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के ये सब मुझसे ज्यादा मेहनत करते हैं लेकिन मैं उनके जै सी मेहनत नहीं करता। वह आगे कहते है कि अगर आज से मैंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया होता तो शायद मुझे टीवी सीरियल में भी रोल नहीं मिलता। सलमान ने शो में बॉलीवुड की सबसे दिलकश और मेहनती अदाकारा दीपिका पादुकोण को करार दिया।
Monday, December 02, 2013 15:23 IST