आगामी फिल्म 'करले प्यार करले' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे अभिनेता शिव दर्शन एक गुमनाम प्रशंसक द्वारा भेजे गए हजारों गुलदस्तों से हैरान हैं। प्रत्येक गुलदस्ते पर शुभकामना संदेश और तारीफें लिखी थीं।
राजेश पांडेय के निर्देशन में बनी 'करले प्यार करले' में मॉडल-अभिनेत्री हसलीन कौर भी दिखेंगी। फिल्म 10 जनवरी को प्रदर्शित होनी है।
Tuesday, December 03, 2013 15:24 IST