दुबई में प्रशंसकों के लिए लाइव प्रस्तुति दे चुके सुपरस्टार शाहरुख खान कहते हैं कि उनके दिल में शो का सुरूर अभी भी बरकरार है। 'टेंप्टेशन रिलोडेड' दौरे के हिस्से के रूप में रविवार को दुबई में प्रस्तुति दे चुके किंग खान ने ट्विटर पर लिखा, "शो खत्म..सुरूर जिंदा है..सराहना अच्छी लगी। इससे मुझे अहसास हुआ कि मैंने कोशिश की और यह काफी अच्छा हुआ। शुक्रिया दुबई।"
मंच पर वह माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और जैकलिन फर्नाडीस के साथ पहुंचे थे।
Tuesday, December 03, 2013 15:26 IST