अभिनेत्री नरगिस को टाइल्स और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी कजारिया सिरामिक्स लिमिटेड ने अपने सेनिटरी ब्रांड केरोविट का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 'मद्रास कैफे' से चर्चित हुई अभिनेत्री नरगिस फाकरी दो साल तक इस ब्रांड की एंबेसडर रहेंगी।
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक ऋषि कजारिया ने एक बयान में कहा, "नरगिस फाकरी के साथ हमारा गठबंधन इस ब्रांड की कोर आइडेंटिटी का उचित विस्तार है।"
उन्होंने कहा, "नरगिस ताजा प्रतिभा, कलात्मकता, जोश-खरोश और शालीनता की नई पहचान है।"
केरोविट की उत्पाद श्रंखला में शामिल हैं वाशबेसिन, पश्चिमी शैली के कमोड और टच फ्री डुअल फ्लश कंसील्ड सिस्टर्न (फ्लश टंकी)। इनकी कीमत 1,500 रुपये से शुरू होती है।
Tuesday, December 03, 2013 15:26 IST