टीवी धारावाहिक और फ़िल्म निर्माता एकता कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्म होगी।
एकता कहती हैं, "फ़िल्म के सीक्वल का अब तक के सबसे डरावना और सेक्सी होने का वादा है। इस फ़िल्म को इसका 'वीएफएक्स' का काम ख़त्म होने के बाद 21 मार्च तक रिलीज किया जाएगा।
पहले इस फ़िल्म को इसी साल रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में इसे 2014 के लिया टाल दिया गया। वह कहती हैं कि हम फ़िल्म में बड़े पर्दे पर गुणवत्ता लाने के लिए थोडा समय और चाहते है।
Wednesday, December 04, 2013 14:00 IST