जहाँ सैफ की फ़िल्म 29 नवंबर यानी इसी बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है, वहीं करीना की फ़िल्म 22 नवंबर को ही रिलीज हो गई थी। लेकिन दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से मुंहकी खाई है उस से दोनों को ही झटका लगना लाज़मी है। वैसे अगर दोनों के अब तक के बॉक्स ऑफिस व्यापार की बात की जाए तो 'बुलट राजा' की अपने पहले ही हफ्ते में 21 करोड़ पर आ कर साँस फूलनी शुरू हो गई है। वहीं अगर बेबो की फ़िल्म की बात की जाए तो वह तो 'बुलट राजा' की सिर्फ आधी लगभग (12-13) करोड़ ही कमा पाई है।
'बुलट राजा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए कोमल नाहटा कहते है, "इस एक्शन ड्रामा ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास काम नहीं किया है। शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार तक यह 21 करोड़ तक ही पहुँच पाई है। वहीं सोमवार के आधे दिन तक भी फ़िल्म के स्तर में काफी गिरावट देखी गई। यानी कि यह कहना सही होगा कि फ़िल्म ने आशा के अनुसार कुछ भी बड़ा नहीं किया है।
वहीं अगर फ़िल्म 'सिंह साहब द ग्रेट की बात की जाए तो वह भी सर 24 से 25 करोड़ तक ही पहुंची है। यानी इसके हिस्से में भी असफलता ही आई है। वहीं 'कृष-3' ने 200 का और 'रामलीला' ने 100 का आंकड़ा पार कर सफलता का परचम लहराया है। जो अभी भी इन बाकी की फिल्मों से ज्यादा देखी जा रही है।
फ़िल्म की सफलता का पैमाना निर्धारित करते हुए प्रदर्शक राजेश थडानी कहते है कि एक फ़िल्म के लिए कम से कम 60 करोड़ से कम नहीं होना चाहिए। पहले हफ्ते में 20 करोड़ का व्यापार सफलता के लिए काफी नहीं है।
वहीं रामलीला की सफलता पर नाहटा का कहना है कि 'रामलीला' अभी भी 'बुलट राजा' से अच्छा काम कर रही है। और इसमें मुझे तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी अगर यह तीसरे हफ्ते में भी इसी तरह चलती रही तो।
थडानी भी चुटकी लेते हुए कहते है, "दर्शक अब अपनी जानकारी के मामले में बहुत तेज हो गये है, उन लोगों का शुक्रिया हैं जो ये फैसला कर सकते हैं कि इस फ़िल्म पर पैसा खर्च करना है या नहीं। आप हर उस फ़िल्म से जिसमें बड़े अभिनेता हो के सफल होने की आशा नहीं कर सकते।