अभी ज्यादा दिन नहीं हुए है, जब ऋतिक रोशन ब्रेन सरजरी जैसी प्रक्रिया से गुजरे है। लेकिन इसके बाद एक बार फिर से वह तेज सिरदर्द जैसी प्रस्थिति से गुजर रहे है। इसी बारे में जानकारी देते हुए उनके पिता राकेश रोशन कहते है कि अब इस सिरदर्द के लिए ऋतिक को इसका परिक्षण करवाना होगा।
राकेश रोशन कहते है कि उनके बेटे के इस दर्द के लिए जाँच परिक्षण से तो गुजरना है लेकिन इसकी सर्जरी नहीं करवानी पड़ेगी।
ऋतिक काफी समय से सबडर्नल हेमाटोमा जैसी बीमारी से जूझ रहे है। जो उनकी फ़िल्म 'बैंग बैंग' के दौरान सिर में चोट लगने से उपजी थी। इसके बाद उन्होंने जुलाई में दो महीने से जमे क्लॉट को निकलवाया था।
ऋतिक की इसी समस्या के चलते, उनकी दो फिल्मों 'शुद्धि' और 'बैंग बैंग' की शूटिंग को आगे खिसका दिया गया है। कहा जा रहा था कि ऋतिक सर्जरी के लिए यूएस जा रहे है लेकिन राकेश ने इस बात से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी यूएस में जाके सर्जरी करवाने की कोई योजना नहीं है। बल्कि वह तो वहाँ अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे है।
राकेश कहते है, कि पहले ऋतिक यूके जाएंगे और फिर यूएस। हमारे लिए ऋतिक का स्वास्थ्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। पैसा तो बाद में भी व्यस्थित किया जा सकता है। एक बार ऋतिक वापिस आ जाए तो वह सारी चीजों को फिर से शुरू कर देंगे, और सब कुछ खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगा। वह सारा काम सिर्फ 6 महीनों में ही ख़त्म कर देगा।
जहाँ 'बैंग बैंग' में ऋतिक कैट के साथ काम कर रहे है, वहीं शुद्धि में वह करीना के साथ दिखेंगे।
Wednesday, December 04, 2013 14:25 IST