बॉलीवुड कलाकार अरशद वारसी और सोहा अली खान अभिनीत 'मिस्टर जॉय बी कारवाल्हो' की शूटिंग मंगलवार को एक गाने की शूटिंग के साथ खत्म हो जाएगी। अरशद ने मंगलवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, "सुप्रभात। आज 'मिस्टर जॉय बी कारवाल्हो' की आधिकारिक शूटिंग का आखिरी दिन है। हम इसके सबसे प्यार गाने की शूटिंग के साथ शूटिंग खत्म करेंगे।"
बीइआर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी और समीर तिवारी निर्देशित हास्य फिल्म 'मिस्टर जॉय बी कारवाल्हो' तीन जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Wednesday, December 04, 2013 14:28 IST