बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे शाहरुख खान के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर खाते पर 60 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं। शाहरुख का कहना है प्रशंसकों का प्यार संख्या से परे होता है। मंगलवार को शाहरुख ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "60 लाख लोगों के लिए धन्यवाद। हमारा प्यार संख्या से परे है। आपको अनगिनत खुशियां और असीम प्यार।"
47 वर्षीय शाहरुख अपने ट्विटर पेज पर अपने मार्मिक विचार, दैनिक जीवन की मुख्य बातें साझा करतें है। वह ट्विटर पर अपनी खास यादें भी साझा करते हैं।
Wednesday, December 04, 2013 14:32 IST