'मैरी कॉम' के निर्माता अब प्रियंका अभिनीत इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन कहा जा रहा है कि पहले मणिपुर में होने वाली इस शूटिंग के लिए अब मणिपुर में जाने के बजाए उस क्षेत्र का सेट बना कर शूट किया जाएगा।
क्रू के एक सदसस्य का कहना है, "पहले हमने सोचा था कि पहला एक हफ्ता हम मणिपुर में ही शूट करेंगे और फिर इसके बाद दार्जिलिंग चले जाएंगे। लेकिन अब मणिपुर जाने के बजाय उसका सेट बनाना ही बेहतर समझा है, क्योंकि हम फ़िल्म के लिए कुछ ऐसे खूबसूरत दृश्य फिल्माना चाहते है जो वहाँ हैं ही नहीं।
वहीं निर्देशक ओमंग कुमार कहते है, "पहले इसे फरवरी-मार्च में, मनाली में शूट किया गया था। लेकिन अब वहाँ बर्फ पड रही होगी जिसके कारण अब इसे दार्जिलिंग के एक नजदीकी गांव में शूट किया जाएगा।
Wednesday, December 04, 2013 14:33 IST