करीना ने कैट को कहा भाभी, दोनो की शादी में डांस की तैयारी

Wednesday, December 04, 2013 18:56 IST
By Santa Banta News Network
क्या बात है! आखिरकार अपने भाई की पसंद पर बहन करीना ने भी अपनी मुहर लगा ही दी है। रणबीर और कैट तो चोरी-चोरी मिलते रहे और अपने रिश्ते को छुपताते रहे। लेकिन करीना ने एक ही झटके में ​​कैट को भाभी कह कर दोनों के रिश्ते को सबके सामने रख ही दिया।

करण जौहर का टॉक शो शुरू हो चुका है, और इसमें सबसे पहले सलमना खान को सवालों के निशाने पर रखा गया। जिसमें सलमान खान से करण ने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि सलमान उनके जवाबों के लिए अब तक चर्चा में है। लेकिन अब इसके बाद फिर से करण का शो सामने आने वाला है, एक मसालेदार और चटपटी खबरों के साथ। जिसमें आपको साथ में दिखेंगे करीना और उनके भाई रणबीर कपूर।

इस शो में करीना ने कैट के बारे में ना सिर्फ खुल कर बोला है, बल्कि साथ ही उन्होंने कैट को भाभी करार देते हुए ये भी कहा है कि वह रणबीर की शादी में चिकनी चमेली और मुन्नी बदनाम पर डांस करेंगी।

​ यही नहीं जब करीना से रैपिड फायर में ये पूछा गया कि वो किस के साथ समलैंगिक रिश्ते बनाना पसंद करेंगी तो करीना ने सीधे तौर पर कहा कि वह अपनी भाभी यानी कैट के साथ ही इस तरह के रिश्ते बनाना पसंद करेंगी।

​ वहीं जब रणबीर से करीना ने सवाल किया कि क्या आप कटरीना से प्यार करते है, तो इसके जवाब में रणबीर ने बड़ी ही तेजी से बात को ट्विस्ट करते हुए कहा कि "आई लव करीना"।

​ ​2004 में शुरू हुए करण जौहर के इस टॉक शो का यह चौथा भाग है। जो एक दिसंबर से शुरू हुआ है। ​लेकिन इसने आते ही खबर-जगत में खलबली मचा दी है। अब देखना ये है कि यह शो और किस-किस के किस्से सामने रखता है।
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT