अनुराग कश्पय और रणबीर कपूर ने फ़िल्म 'बर्फी' में एक साथ काम किया है। लेकिन ऐसा लगता है कि इस फ़िल्म के बाद से ही रणबीर कपूर अनुराग कश्यप के पसंदीदा अभिनेता बन गये है। तभी तो अनुराग एक बार फिर से उन्हें अपनी फ़िल्म में लेने का मन बना चुके है।
एक सूत्र के अनुसार, "अनुराग और भूषण रणबीर को अपनी इस आगामी फ़िल्म में लेने के लिए बहुत उत्सुक है। साथ ही वह ये भी आशा कर रहे है कि रणबीर भी उन्हें इसके लिए हाँ कर देंगे।
इस से पहले अनुराग ने भूषण के साथ, साल के शुरुआत में ही दो फिल्मों की डील कर ली थी। जिसमें से एक प्रोजेक्ट अगले साल से शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं आंतरिक सूत्रों के अनुसार, अनुराग भी उनके साथ 7 करोड़/ फ़िल्म के लिए साइन कर चुके है। वह फ़िल्म में बराबरी के हक़दार होंगे।
Thursday, December 05, 2013 13:54 IST