एक पेय पदार्थ की शूट के दौरान कैट को जब ऑस्ट्रेलाई फोटोग्राफर निर्देशक ने रीटेक के लिए कह दिया तो कैट नाराज़ हो गई और शूट को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गई।
कैट इन दिनों 'बैंग बैंग' की शूटिंग के टलने से अपने साइन किये विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त है। यह शूटिंग वह पिछले पांच-छः दिनों से गोरेगांव की एक कंपनी के स्टूडियों में कर रही है। लेकिन उस वक़्त जब कैट गुस्से में शूट को बीच में ही छोड़ कर स्टूडियों से बाहर निकल गई तो फोटोग्राफर समेत सभी लोग हक्के बक्के रह गये।
इसी जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है, "कैट बस बाहर की तरफ बढ़ी और फटाफट स्टूडियों छोड़ दिया। जबकि अभी तक शूट भी पूरा नहीं हुआ था।"
सूत्र आगे कहते है कि ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफी निर्देशक को लगा कि अभी कुछ सीन है, जिन्हे रीटेक की जरुरत है। लेकिन इस समय कैट निर्देशक की इस बात को मानने के मूड में नहीं थी। परेशान और चिढ़ी हुई कैट तुरंत शूट छोड़ कर बाहर निकल गई।
एक और आंतरिक सूत्र के अनुसार, "जब कैट इस तरह से चली गई तो, उस निर्देशक बहुत हैरान थे, क्योंकि वे बॉलीवुड स्टार और उनके मूड के बारे में अवगत नहीं थे।
Thursday, December 05, 2013 13:55 IST