​कैट ​को ​​आया गुस्सा, सब रह गये हक्के बक्के

Thursday, December 05, 2013 13:55 IST
एक पेय पदार्थ की शूट के दौरान कैट को जब ऑस्ट्रेलाई फोटोग्राफर निर्देशक ने रीटेक के लिए कह दिया तो कैट नाराज़ हो गई और शूट को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गई।

कैट इन दिनों 'बैंग बैंग' की शूटिंग के टलने से अपने साइन किये विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त है। यह शूटिंग वह पिछले पांच-छः दिनों से गोरेगांव की एक कंपनी के स्टूडियों में कर रही है। लेकिन उस वक़्त जब कैट गुस्से में शूट को बीच में ही छोड़ कर स्टूडियों से बाहर निकल गई तो फोटोग्राफर समेत सभी लोग हक्के बक्के रह गये।

​इसी जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है, "कैट बस बाहर की तरफ बढ़ी और फटाफट स्टूडियों छोड़ दिया। जबकि अभी तक शूट भी पूरा नहीं हुआ था।"

​सूत्र आगे कहते है कि ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफी निर्देशक को लगा कि अभी कुछ सीन है, जिन्हे रीटेक की जरुरत है। लेकिन इस समय कैट निर्देशक की इस बात को मानने के मूड में नहीं थी। परेशान और चिढ़ी हुई कैट तुरंत शूट छोड़ कर बाहर निकल गई।

​एक और आंतरिक सूत्र के अनुसार, "जब कैट इस तरह से चली गई तो, उस निर्देशक बहुत हैरान थे, क्योंकि वे बॉलीवुड स्टार और उनके मूड के बारे में अवगत नहीं थे।
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT