शाहरुख ने कहा, "अबराम माशाल्लाह बेहद हसीन और अब स्वस्थ है और उसने ढेर सारी खुशियां बिखेर दी हैं। उसके गाल पर भी डिंपल है। बेशक, डिपल वाले बच्चे को पाकर मैं खुश हूं।"
उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप्स एजेंडा आज तक सम्मेलन में बुधवार को यह बात कही।
शाहरुख को इससे पहले एक और बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है। दोनों ही किशोर हैं।
ऐसी क्या बात थी जिसने तीसरी संतान के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया? शाहरुख ने कहा, "मेरा बेटा 16 और बेटी 13 साल की है। लेकिन पिछले पांच सालों में उनकी गतिविधियां बढ़ गई , वे स्कूल जाते हैं। इससे पहले वह हमसे बंदर और बच्चे की तरह चिपके रहते थे और हमारे साथ समय बिताते थे। हम एक एकल परिवार थे और हमें यह ऐसे ही पसंद है।"
शाहरुख ने कहा, "लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसा हो गया कि बच्चे अपने कमरे में अपने दोस्तों के साथ रहने लगे। कभी कभी हमें लगता था कि वे घर में हैं या नहीं। इसलिए हम यह महूसस करने लगे कि हमें बच्चों के साथ होना चाहिए। मेरा बेटा पढ़ने के लिए लंदन जा चुका है, मेरी बेटी भी जाना चाहेगी।"
उन्होंने कहा, "हम खुले विचारों के मातापिता हैं और उन्हें वो करने देते हैं जो वह चाहते हैं। लेकिन हम उनकी कमी महसूस करने लगे हैं।"
शाहरुख कहते हैं बच्चा गौरी को व्यस्त रखता है और इसने हमारे घर में ढेर साली खुशियां ला दी हैं।