अभिनेता अमिताभ बच्चन कहा कि उन्हें आठ साल बाद अभिनेता बोमन ईरानी के साथ फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में काम करके बड़ा मजा आया। इससे पहले दोनों कलाकारों ने 2005 में आई फिल्म 'वक्त-द रेस अगेंस्ट टाइम' में साथ काम किया था।
अमिताभ ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "भूतनाथ रिटर्न्स' की शूटिंग में बोमन ईरानी के साथ काम करने मजा आया। वह अद्भुत और मिलनसार अभिनेता हैं। फिल्म 'वक्त' के बाद से उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा अच्छा रहा है।"
बोमन ने भी अमिताभ के उदार शब्दों के लिए उनका धन्यवाद किया। बोमन ने कहा, "मि. बच्चन आपके गर्मजोशी के लिए धन्यवाद। आपसे मिलना हमेशा मेरी खुशनसीबी है।"
Thursday, December 05, 2013 13:57 IST