छोटे पर्दे पर खूब प्रसिद्ध हुआ शो 'बूगी-वूगी' और तड़क-भड़क के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस बार बूगी-वूगी शो में विजेता के लिए 10 लाख रुपये नगद पुरस्कार रखा गया है, जिसके लिए 16 युवा डांसर इसमें हिस्सा लेंगे।
आर एंड एन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शनिवार से शुरू हो रहा है।
इस बार भी निर्णायक मंडल में जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रिकी बहल की तिकड़ी मौजूद रहेगी, जबकि सार्गुन मेहता और 12 वर्षीय अभिनेता रक्षित वाही इस नृत्य संगीत शो के प्रस्तोता होंगे।
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष एवं व्यापार प्रमुख स्नेहा राजानी ने कहा कि इस सत्र में यह शो पूरी तरह मस्ती और मनोरंजन से परिपूर्ण रहेगा।
राजानी ने एक वक्तव्य में कहा, "बूगी-वूगी का यह सत्र पहले से कहीं ज्यादा भव्य और बेहतर होगा, क्योंकि इस बार हम 16 बेहद प्रभावशाली और ऊर्जावान डांसर पेश करने वाले हैं, जिनका एकमात्र लक्ष्य हमारे दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करना है।"
Thursday, December 05, 2013 13:59 IST