सलमान खान अब अपनी आगामी फ़िल्म 'जय हो' के ट्रेलर को लॉन्च करने की तैयारी कर चुके है। वह अपनी इस फ़िल्म के ट्रेलर को एक सिंगल स्क्रीन थियेटर में अपने सिनेप्रेमी दोस्तों के साथ मिलकर करेंगे।
सलमान खान और उनकी फ़िल्म के निर्देशक और उनके भाई सोहेल खान अब इस विचार के साथ आगे आए है। साथ ऐसा बॉलीवुड में पहली बार किया जा रहा है। अभी तक हिंदी फिल्मों का फर्स्ट लुक मीडिया के सामने ही लॉन्च होते हुए आया है।
फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह ट्रेलर मुंबई के ही सिंगल स्क्रीन वाले 'चंदन' थियेटर में पांच दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर सामान्यतः एक मीडिया इवेंट ही होगी। लेकिन सलमान खान चाहते है कि उनके फर्स्ट लुक पर पहली नज़र उनके फैंस की ही पड़े।
इस मौके पर सलमान सीधे अपने फैंस के साथ बातचीत करेंगे, और फ़िल्म के लिए उनकी प्रतिक्रिया देखना चाहेंगे। 'जय हो' एक साधारण इंसान की कहानी है जो अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेला ही लड़ता है।
यह फ़िल्म एक तेलगु फ़िल्म 'स्टालिन' का हिंदी रीमेक है, जिसमें सलमान खान के साथ-साथ तब्बू, डेज़ी शाह, डेनी डेन्जोङ्पा भी होंगे। कहा जा रहा है कि फ़िल्म को 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
Thursday, December 05, 2013 13:59 IST