आमिर कहते है कि मेरे दूसरे साथी कलाकारों के अच्छे काम को देख कर मुझे ख़ुशी मिलती है, और मैं उनकी सफलता पर तारीफ करता हूँ। वहीं सलमान खान की परिभाषा वह "स्टार शक्ति का बिजलीघर" के रूप में करते है।
वहीं जब आमिर से, सलमान और शाहरुख के साथ उनकी आपसी प्रतिस्प्रधा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपने लिए जवाब दे सकता हूँ। मेरे मन में किसी के साथ प्रतिस्प्रधा को लेकर नकारात्मक विचार नहीं है, और मैं इसके लिए अपनी अम्मी का धन्यवाद करता हूँ।
वह कहते है कि यह मेरा स्वभाव नहीं है। मैं समझता हूँ कि ऐसे लोग होते है जो किसी भी बात को अन्यथा लेते है। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है, जो दूसरों के काम को देख कर ये सोचे कि वो इतना अच्छा कैसे कर सकता है। मैं ऐसा कैसे कर सकता हूँ जबकि मैं ऐसा महसूस नहीं करता।
जब मैंने संजय दत्त को 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' में देखा तो मैं उनके काम को देखकर बहुत खुश था। यहाँ तक कि जब मैंने रणबीर कपूर को 'बर्फी' में देखा तो भी मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी।
वह सलमान की तारीफ करते हुए कहते है, सलमान मेरा दोस्त है। साथ ही वह मुझ से बड़े स्टार भी है। जब मैंने उन्हें 'दबंग' में देखा तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी। सलमान को किसी चीज की जरुरत नहीं है वह एक "स्टार शक्ति का बिजलीघर" है।
वो सिर्फ बेल्ट हिलाते है, चश्मा ठीक करते है, लेकिन उसमें भी एक जादू है। मेरे मन में कोई प्रतियोगी भावना नहीं है।यही नही इवेंट में आमिर खान से वह टैप डांस करने की भी फरमाइश की गई जो उन्होंने 'धूम-3' के लिए सीखा है। और उन्होंने यह किया भी।
वहीं आमिर चुटकी लेते हुए अपने और सलमान के बीच फर्क भी बताते है। वह कहते है कि टैप डांस करने के साथ-साथ सलमान अपने सिक्स पैक भी दिखा सकते है। वहीं आमिर अपने बारे में कहते है कि मैं एक शर्मीला व्यक्ति हूँ।