अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने 'आशिकी 2' की सह-अभिनेत्री श्रद्धा कपूर संग डेटिंग करने की खबरों का खंडन किया है। आदित्य ने आईएएनएस को बताया, "हर कोई मुझसे यह सवाल पूछता है लेकिन मैं या तो चुप रहता हूं या कोई टिप्पणी नहीं कहकर मामला टाल देता हूं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैं अकेला हूं और श्रद्धा से डेटिंग नहीं कर रहा हूं। वह एक अच्छी दोस्त हैं।"
यह अभिनेता श्रद्धा संग 'आशिकी 2' में जोड़ी बना चुके हैं, जो कि बेहद सफल हुई। आदित्य कहते हैं कि फिल्म प्रदर्शन के बाद निश्चित रूप से ज़िन्दगी बदल गई है।
आदित्य ने कहा, "पेशेवर स्तर पर चीजें बदली हैं। अब मेरे पास काम करने के अधिक मौके हैं, लोग मुझे जानते हैं, वे मुझे पहचानते हैं। यह अच्छी बात है लेकिन मैं यह नहीं जताना चाहता कि मैं बिना किसी बात मुद्दा बना रहा हूं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि इस मुकाम से खुश हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं।"
Friday, December 06, 2013 16:18 IST