शाहिद कहते है "मैं इस बात से सहमत हूँ कि मुझे दूसरे अभिनेताओं की अपेक्षा कम आँका जाता है... आपको एक अच्छा अभिनेता तभी समझा जाता है जब आप सुपरहिट फ़िल्म देते है।
वह आगे कहते है, "आख़िरकार, सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है सफलता, और मैं बहुत सी सफलता हांसिल करना चाहता हूँ। यह अच्छा नहीं लगता जब आपकी फ़िल्म अच्छा काम नहीं करती और फिर भी आपको तारीफ मिलती है। वह कहते है कि वह बहुत भाग्यशाली है कि दर्शकों ने उन पर यकीन किया और उन्हें प्यार दिया।
अब मैं ऐसी स्थिति में हूँ, जहाँ मैं अपने भाग्य से बहुत कुछ चाहता हूँ, और चाहता हूँ कि मेरी सभी फ़िल्में सफल हो। मैं ये नहीं सुनना चाहता कि फ़िल्म अच्छी नहीं थी लेकिन तुमने बहुत अच्छा काम किया। मैं यह सुन-सुन कर तंग आ चुका हूँ। मैं बस थोडा सा भाग्य चाहता हूँ कि मेरी फ़िल्म अच्छा काम करें।
जब उनसे पूछा गया कि आपकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों चल नहीं पा रही है, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या पता मेरी साढ़े साती तो नहीं चल रही है। मुझे लगता है कि कभी ना कभी सभी के जीवन में ऐसी स्थितियां आती ही है, जब आपका भाग्य ख़राब होता है। यहाँ बहुत से कारक होते है जिन्हें उठाया नहीं जा सकता।
शाहिद की अंतिम फ़िल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' ने भी अच्छा काम नहीं किया था। इसके बारे में शाहिद का कहना है कि मुझे लगता है कि लोगों को लगता है कि फ़िल्म का दूसरा भाग कुछ गंभीर हो गया था। उन्होंने फ़िल्म के पहले भाग में कॉमेडी और यह एक बेहद बड़ा मुद्दा था। साथ ही वह कहते है कि मुझे एक्शन सीन ज्यादा अच्छे लगते है।
br/> वहीं शाहिद प्रभु देवा के निर्देशन के बारे में बात करते हुए कहते है, "प्रभु देवा का 'लार्जर देन लाइफ' अच्छा लगता है। शाहिद कहते है कि एक अभिनेता के लिए एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और डांस में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल होता है, और आपको हर स्तर पर आँका जाता है।
वहीं अपनी फ़िल्म 'आर राजकुमार' के बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती है कि 'आर...राजकुमार' में जो एक्शन और डांस दृश्य थे, वह शाहिद के लिए शारीरिक तौर पर बहुत चुनौतीपूर्ण थे। हालाँकि शाहिद कपूर एक अच्छे डांसर है लेकिन वह कहते है कि फ़िल्म शूट के दौरान शाहिद से पहले कदम उठाती थी।
शाहिद सोना की तारीफ करते हुए कहते है, "पहली बात जो मैंने उनके बारे में जानी वह यह कि वह बेहद तेजी से कदम उठाती है, और यह मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ था कि मेरे साथ काम कर चुकी अभिनेत्रियों को कदम उठाने में समय लगता है। लेकिन यह उन्होंने कर दिया साथ ही उन्होंने ये सभी स्टेप्स याद भी रखे। यहाँ ऐसी सिर्फ कुछ ही अभिनेत्रियां है जो सही मायने में अभिनेत्री है। जबकि उनमें वो सारे गुण है जो एक अभिनेत्री में होने चाहिए। "