फ़िल्म समीक्षा: एक बार में अच्छा टाइम ​पास ​कर सकती है,'आर राजकुमार' ​​​

Friday, December 06, 2013 20:40 IST
By: Lata Chaudhary , Santa Banta News Network
अभिनय: ​शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू सूद, आशीष विद्यार्थी, असरानी, मुकुल देव

निर्देशक: प्रभु देवा​

स्टार: *1/2

फ़िल्म ​'आर... राजकुमार' ​एक्शन, रोमांस और कॉमेडी समेत पूरी मसाला फ़िल्म है। ​ फ़िल्म की कहानी के हिसाब से देखा जाए तो, यह 70-80 के दशक की कहानी लगती है ​, जिसमें प्रभुदेवा ने अपने अंदाज में दोबारा से तड़का लगा दिया है​।​फ़िल्म कहीं-कहीं अच्छा मनोरंजन भी करती है, और बाँध कर भी रखती है, लेकिन ​कुछ दृश्य खींचे गये से लगते है।​ इसमें कोई संदेह नहीं है फ़िल्म में शाहिद विलेन के सामने कमज़ोर दिखे है, लेकिन ये भी सच है कि शाहिद ने अपना किरदार निभाने में बहुत मेहनत और ऊर्जा दी है। ​​

​ फ़िल्म में प्रभु देवा ने अपनी उसी शैली में डांस और एक्शन रखा है। जिसमें शाहिद डांस में बेहद बेहतरीन लगते है, लेकिन एक्शन के मामले में सोनू सूद जैसे विलेन के सामने थोड़े कमजोर पड़ते नजर आते है। ​ जो दर्शकों खासकर शाहिद के फैन को अखर सकता है।

​ फ़िल्म की कहानी अफ़ीम के गैर क़ानूनी धंधे से शुरू होती है, और प्रेम और अहम की लड़ाई पर पहुंच जाती है। फ़िल्म के केंद्र बिंदु है ​भैयू​ ​उर्फ़ शिवराज (सोनू सूद) ​, परमार (आशीष विधार्थी), रोमियों राजकुमार (शाहिद कपूर) और परमार की भतीजी और राजकुमार की प्रेमिका चंदा (सोनाक्षी सिन्हा) जिस से भैयू जबरजस्ती शादी करना चाहता है। लेकिन फ़िल्म में एक और शख्श है, काले कारनामों का सरताज अजीत टाका (श्रीहरी) ​जो भैयू और परमार दोनों की लड़ाई का फायदा उठा कर अफ़ीम हथियाने के चककर में है।​

​​ ​कहानी शुरू होती है तब, जब भैयू अफ़ीम से भरे ट्रक को, बेचने के लिए भेजता है, लेकिन वहीं परमार इसे लूटने की योजना बनाता है। लेकिन इस से पहले कि परमार ट्रक को लूटे रोमियों इस ट्रक को लूट लेता है, जिसे भैयू और परमार दोनों ही नहीं जानते। इस से दोनों सकते में आ जाते है कि आखिर ये ट्रक लूटा किसने। इसके बाद राजकुमार भैयू के पास जाता है, और उसको कहता है कि ये ट्रक मैंने लूटा था अगर मैंने इसे नहीं लूटा होता तो परमार इसे लूट लेता। इसके बाद वह भैयू के खास आदमियों में शामिल हो जाता है। लेकिन अब तक सिर्फ आवारा गिरी और गुंडा गर्दी में उलझे राजकुमार की नज़रे टकराती है, चंदा से जिसे देखते ही वह उस पर लट्टू हो जाता है, और उसे पटाने के लिए तरह-तरह की हरकते करता है। इसके बाद जब भी भैयू उसे किसी खास काम के लिए भेजता है, उसके सामने चंदा आ जाती है और वह अपना काम छोड़ कर उसे देखना शुरू कर देता है। यहाँ तक कि जब भैयू उसे परमार को मारने के लिए भेजता है तो वहाँ उसे पता चलता है कि यह तो चंदा का चाचा है। और वह उसे मारने की योजना छोड़ देता है। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है, जब भैयू भी चंदा के प्रेम में पड़ जाता है और उस से शादी करने के लिए परमार से दोस्ती कर लेता है। इसके बाद जब परमार भैयू और चंदा की शादी की घोषणा करता है तब राजकुमार को पता चलता है, तो वह भैयू और परमार दोनों के ही खिलाफ खड़ा हो जाता है और फिर शुरू होती है जंग। अब मामला अफीम से प्रेम और अहम पर आ जाता है, जिसमें एक तरफ राजकुमार और दूसरी तरफ दोनों विरोधी। शुरू होती है चंदा से शादी की जद्दो जहद। अब आगे फ़िल्म में क्या होता है और इसमें जीत किसकी होती है। ये तो आपको फ़िल्म देखकर ही पता चलेगा।

अभिनय: शाहिद ने फ़िल्म में एक आवारा सड़क छाप लड़के का किरदार निभाया है, जिसमें उन्होंने अपने किरदार को पूरी ऊर्जा दी है। वहीं प्रभुदेवा के डांस स्टेप पर शाहिद ने कमाल का डांस किया है। हालाँकि फ़िल्म में विलेन शाहिद से ज्यादा तंदरुस्त थे लेकिन अपने किरदार को निभाने में उन्होंने भी पूरी ताकत झौंक दी है। वही सोनाक्षी सिन्हा एक अच्छी कलाकार है इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन फ़िल्म में उनके हिस्से आए एक दो एक्शन दृश्यों के अलावा वह एक शोपीस होने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं था। वहीं सोनू विलेन के रूप में जमते है, जिनकी शक्ल तो विलेन जैसी नहीं लगती लेकिन जब वह विलेन का किरदार निभाते दीखते है तो गुस्सा दिलाते है। यानी उन्होंने एक बार फिर से एक और फ़िल्म में अपने नकारात्मक किरदार की अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है। इनके अलावा आशीष विद्यार्थी, असरानी और मुकुल देव ने भी अपना विलेन का पक्ष अच्छे से रखा है।

संगीत: फ़िल्म का संगीत अच्छा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है। खासकर 'गंदी बात' पहले ही यू ट्यूब पर धूम मचा चुका है। इनके अलावा 'साडी के फॉल' और 'मत मारी' गाने भी लोगों की जुबान पर है।

​क्यों देखे:​ फ़िल्म के कुछ दृश्य ऐसे है, जो कहीं-कहीं बाँध कर रखते है, और पूरा मनोरंजन करते। फ़िल्म में शाहिद कपूर के फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आएगा।

क्यों न देखे: अगर शाहिद के फैन नहीं है, और फ़िल्म को आलोचकों और समीक्षकों की नज़र से देखते है।
ग्राम चिकित्सालय रिव्यू: टीवीएफ ने कहीं अमोल पाराशर को डॉक्टर बना कर पंचायत तो नही पेश कर दी!

पंचायत सीज़न 2 के ख़त्म होने के बाद से, प्रशंसकों को अपने प्रिय सचिव जी की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है। दो साल के

Saturday, May 10, 2025
कुल्ल रिव्यू: रहस्य, शक्ति और शिथिलता का एक पेचीदा शाही नाटक!

जियो हॉटस्टार का नवीनतम ड्रामा “कुल: द लिगेसी ऑफ द रेजिंगघ्स” बिलकानेर में एक काल्पनिक शाही परिवार के परेशान

Saturday, May 03, 2025
रेड 2 रिव्यू: एक लड़खड़ाता हुआ सीक्वल जिसमें मूल की तीव्रता का अभाव!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, रेड 2 ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक

Friday, May 02, 2025
ज्वेल थीफ़ रिव्यू: एक धीमा डकैती ड्रामा जो लक्ष्य से भटका दीखता है!

सिद्धार्थ आनंद की नवीनतम प्रोडक्शन, ज्वेल थीफ, रोमांच, ट्विस्ट और एक्शन का वादा करती है - लेकिन सतही स्तर की

Friday, April 25, 2025
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT