कैटरीना कैफ को अब हर तरफ कैट के नाम से ही जाना जाता है। लेकिन असल बात ये है कि कैट अपने इस नाम से चिढ़ती है। हाल ही में उन्होंने अपनी यह नाराजगी दुबई में एक इवेंट के दौरान ज़ाहिर की है।
"ईमानदारी से जब लोग मुझे कैट के नाम से बुलाते है, तो मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे नहीं पता कि यह नाम किसने चलाया। साथ ही वह यह भी कहती है उन्हें नहीं लगता कि जब वह खुद को शीशे में देखती है तो, वह खूबसूरत लगती है। वह एक उदाहरण देती हुई कहती है कि बेरुत में एक उनकी एक हालिया फ़िल्म की शूटिंग के दौरान वह जब फ्री हुई तो वह शॉपिंग के लिए लापरवाही से कपडे पहन कर चली गई। लेकिन जब उन्होंने वहाँ पर चारों तरफ एक से बढ़ कर एक गॉर्जियस महिलाओं को अपने चारों तरफ देखा वह अपने आप को कहीं छुपा लेना चाहती थी। जिनके बारे में वह आशा करती है कि वह कभी बॉलीवुड में आए ही ना।"
Saturday, December 07, 2013 15:57 IST